देहरादून में बढ़ते डेंगू के मामलों के चलते डीएम सोनिका ने स्कूलों में सभी बच्चों को पूरी आस्तीन की शर्ट और फुल पैंट पहनने अनिवार्य कर दिया है।
डीएम सोनिका ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रार्थना सभाओं में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताए जाने के निर्देष भी दिए।
देहरादून में अभी तक डेंगू के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना मरीज मिल रहे हैं।शनिवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें एक अस्पताल में भर्ती है और दो का इलाज घर पर चल रहा है। सभी मरीजों की जांच निजी पैथोलॉजी में हुई है। एक मरीज करनपुर, दूसरा भोगपुर और तीसरा रेसकोर्स से है। इन तीनों क्षेत्रों को हाई रिस्क घोषित कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम को धर्मपुर में डेंगू का लार्वा भी मिला था, जिसे नष्ट करा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 95 मरीजों की एलाइजा जांच हुई थी। इनमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभाग अब तक 1888 मरीजों की एलाइजा जांच कर चुका है।जिले में डेंगू के 13 सक्रिय मरीज हैं। इनमें नौ का अस्पतालों और चार का घर पर इलाज चल रहा है।
जिला प्रशासन भी डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सतर्क हो गया है। डीएम सोनिका ने नगर निगम को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी तौर पर साफ-सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। आशा, आंगनबाड़ी, नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए।
कार्यदायी संस्थाओं से कहा गया, निर्माणाधीन स्थलों पर पानी न ठहरे, इसके प्रभावी उपाय करें। बाल विकास, पंचायतीराज और अन्य संबंधित विभागों को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
डेंगू को लेकर इन जिलों में हाई अलर्ट:
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिन जिलों से डेंगू के अधिक मामले सामने आए वहां, हाई अलर्ट जारी कर दिया।
अजबपुर कलां, जीएमएस रोड, भोगपुर, भंडारीबाग, पथरीबाग, सिंघल मंडी, पटेल नगर में पिछले साल डेंगू के अधिक मरीज मिले थे। इसलिए, इन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है।