स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन नैनीताल व आसपास आ रहे पर्यटको को नियमानुसार जरूरी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराने पर वापस लौटा दिया गया है ।
पुलिस ने आंकड़े जारी कर कहा है कि, रविवार को चैकिंग के दौरान 1241 वाहनों से आए 4728 सैलानियों में से 192 वाहनों के 368 सैलानियों को वापस भेज दिया गया । पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 2491 यात्रियों को वापस लौटाया ।
उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन जोरों पर है । कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद से ही पर्यटक इन हिल स्टेशनों का बड़ी संख्या में रुख करने लगे हैं । पुलिस के अनुसार रविवार को देशभर से आने वाले पर्यटको को पुलिस चैक पोस्ट में तीन जरूरी दस्तावेज दिखाने की मांग की गई । इसमें आर.टी.पी.सी.आर./आर.ए.टी./ट्रू नैट की नैगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल देहरादून में पंजीकरण और पार्किंग वाले होटल की बुकिंग की रसीद मांगी गई थी ।
नैनीताल पुलिस बरेली और दिल्ली से आने वाले पर्यटको से सख्ती से नियमों का पालन करा रही है । पुलिस ने सवेरे से नैनीताल जिले की सीमाओ से लगे बेल बाबा बैरियर, टी.पी.नगर हल्द्वानी, सुभाष नगर बैरियर थाना लालकुआं, हल्दुआ/मालधन बैरियर रामनगर, गडप्पू बैरियर कालाढूंगी, एम.बी.आर.बैरियर चोरगलिया के माध्यम से सीमा में प्रवेश करने वाले 1241 वाहनों में सवार कुल 4728 सवारियों की चैकिंग की गई।
कोविड-19 टैस्ट नहीं कराकर आने वाले 192 वाहनों में सवार 368 यात्रियों को जनपद की सीमाओं से वापस भेज दिया गया, जबकि सीमा के अंदर 1049 वाहनों में सवार 4360 यात्रियों/पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी गई। इसी प्रकार बीते तीन दिनों में नैनीताल जिले की अलग अलग सीमाओं से जनपद में प्रवेश करने वाले कुल 9466 वाहनों में सवार कुल 35425 यात्रियों/पर्यटको की कोविड 19 संबंधित रिपोर्ट चैक की गई और नैगेटिव रिपोर्ट को नहीं लाने वाले 918 वाहनों में सवार कुल 2491 यात्रियों/पर्यटको को जिले की सीमाओं से वापस लौटाया ।
पुलिस ने तीन दिनों में 8,548 वाहनों सहित कुल 32,934 यात्रियों पर्यटकों को नैनीताल जिले में प्रवेश दिया । पुलिस ने यात्रियों से चैकिंग के दौरान जरूरी दस्तावेज मुहैय्या कराकर सहयोग करने का अनुरोध किया है ।