रिपोर्ट:—–महेश चन्द्र पन्त
आज जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ऊधम नगर में दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन हुआ lजिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर 78 दिव्यांग जनों के पंजीकरण हुआ अस्थि के डॉ राजीव चौहान ने अस्थि के 12 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए और दिव्यांग जनों को एक्स-रे व मेडिसन के लिए लिखा डॉ आर के सिन्हा ने 13 मुक बधीर के , डा ईश ढल्ला और श्रीमति दशमेश कौर जी ने 15 मानसिक दिव्यांग जन के प्रमाण पत्र बनाए l डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव जी ने 3 दृष्टि बाधित दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाएं डा एम के तिवारी ने 05 मस्कुलर डिस्ट्रोफी का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए l साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर के स्टाफ द्वारा 48दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया गया साथ ही 15 दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद् द्वारा बनाए गए।
पुनर्वास केंद्र में स्टॉप की कमी व कुछ चिकित्सकों के रूटीन कार्यों में व्यस्त होने से शिविर में मौजूद न होने के कारण दिव्यांगों में अरफा – तरफी बनी रही व उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
जिला मुख्यालय उधम सिंह नगर में जिला अस्पताल स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में हर माह के द्वितीय बुधवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूं डी आई डी कार्ड बनाए जाते हैं , लेकिन केंद्र में प्रयाप्त स्टाफ न होने के कारण समुचित सुविधाओं एवं व्यवस्था का अभाव रहता है। जिससे दिव्यांगों को कई प्रकार की परेशानियां का सामना करना पड़ता है।
दिव्यांश शिविर में सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर,पारस नितेश कुमार बोहरा,मीनाक्षी चौहान सचिन, वर्षा ओर दिव्यांग जन उपस्थिति रहे ।