रिपोर्ट कार्तिक उपाध्याय
देहरादून
कल देर शाम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित नकलची अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई ।
जिसमें पर्वतजन ने पाया था कई अभ्यर्थियों की उपजाति उनकी पिता की उपजाति से बिल्कुल अलग है और संभव भी नहीं।
जिसको लेकर पर्वतजन ने पहले आयोग के सचिव से संपर्क करने की कोशिश करी,उनका फोन नहीं उठा तो आयोग के अध्यक्ष से वार्ता करी ।
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि एसटीएफ द्वारा जो सूची दी गई उसे ही आयोग ने जारी किया लेकिन आयोग के अध्यक्ष ने पर्वतजन की खबर को संज्ञान में लेकर देर रात्रि अभ्यर्थियों के उपजाति एवं पिता के नाम सही कर सूची व्हाट्सएप कर उपलब्ध कराई जोकि फिलहाल आयोग के अध्यक्ष ।
आप भी देखें नकलचीयों के सही नाम