सुप्रीम झटका : उमेश कुमार के खिलाफ सभी कार्रवाई पर रोक। सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार और सीबीआई को भेजा नोटिस ।

उमेश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से फिर मिली बड़ी राहत। सीबीआई जांच की मांग पर केंद्र को नोटिस
लॉकडाउन में ईश्वर की कृपा और मित्रों के सहयोग से एक और बड़ी जीत मिली..
“ऑपरेशन काली” के द्वारा ममता बनर्जी सरकार  पाँच मंत्री और दो विधायकों को रिश्वत लेते दिखाया था।
ममता बनर्जी ने बौखला कर पत्रकार उमेश कुमार और उनके चैनल के 5 सहयोगियों के ख़िलाफ़ 5 FIR कर डाली थी।
उनकी गिरफ़्तारी और सर्च वॉरंट लेकर उनके देहरादून , दिल्ली नॉएडा स्थित ठिकानों पर छाप्पेमारी कर गिरफ़्तार करने का भरसक प्रयास किया था।
एक तरह से पश्चिम बंगाल सरकार उमेश कुमार और उनके  चैनल बांग्ला भारत के पीछे ही पड़ गई थी।
उमेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में ईश्वर की कृपा और मित्रों के सहयोग से उन्हे एक और बड़ी जीत मिली…।
 वेस्ट बंगाल सरकार ने उनके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज कराए थे। किंतु आज सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश भानुमति की बेंच ने उमेश कुमार के खिलाफ सभी कार्यवाहियां रोक दी है और केंद्र सरकार तथा सीबीआई को नोटिस जारी कर दिया है।
 गौरतलब है कि उमेश कुमार की ओर से केवी विश्वनाथन  और अंकुर चावला आदि वकीलों ने पैरवी की थी।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!