तनाव में युवक गहरी नहर में कूदा। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बमुश्किल बचाया

तनाव में युवक गहरी नहर में कूदा। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बमुश्किल बचाया

 

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के रामनगर में एक हाई वोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला जब एक व्यक्ति ने कोसी बैराज (पुल)से गहरी नहर में कूद मार दी। नैनीताल जिले में रामनगर के कोसी बैराज पर खुदकुशी करने के लिए एक व्यक्ति बैराज के ऊपर चढ गया। कोसी बैराज पर बनी पुलिस चौकी के सिपाही ने उसे नीचे उतरने को कहा तो वह नहीं उतरा। सिपाही की सूचना पर कोतवाली से मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के जवान पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग टीम बनाकर बमुश्किल उस व्यक्ति को बैराज से नीचे उतारा।

बैराज पर चढ़े अल्मोड़ा निवासी मान सिंह को रैस्क्यू टीम ने आनन-फानन में नीचे उतारा। इस बीच रैस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोसी बैराज के दोनों छोरों पर यातायात अवरुद्ध किया गया। बताया जा रहा है कि, मान सिंह अपने पारिवारिक कलेश के कारण काफी तनाव में थे। उनकी एक बेटी का विवाह भी रामनगर में हुआ है। सूत्र बताते हैं कि, शनिवार को वह अपनी बेटी के यहां भी गए थे और वहां भी किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था।

रामनगर कोतवाली के एसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि, मान सिंह को कोतवाली लाकर पूछताछ की जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!