रिर्पोट – भाविका बिष्ट
नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले 31 मार्च न सिर्फ किसी वित्त वर्ष का आखिरी दिन होता है बल्कि यह कई वित्तीय कामों को पूरा करने की डेडलाइन भी होती है। जानिए की कौन कौन से काम निपटाएं 31 मार्च से पहले और बचें जुर्माने से –
1.पैन (PAN) card और आधार (Aadhaar) card दोनों ही बोहोत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जो हर काम में चाहिए होते हैं। Pan और aadhar को लिंक करना सरकार ने इसकी मेहतवता को देखते हुए अनिवार्य कर दिया है । अतः यह कार्य को पूरा करने कि डेडलाइन 31 मार्च 2023 रखी गई है। यदि आपका भी आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं है तो तुरंत करवाएं। यदि आप मार्च तक पैन और आधार को लिंक नहीं कराते हैं तो आपका PAN निष्क्रिय हो जाएगा।
- अगली महत्वपूर्ण सूचना उन लोगों के लिए है जो लोन पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने की सोच रहें हैं। आप कोशिश करें कि आपका लोन 31 मार्च, 2023 तक अप्रूव हो जाए।सेक्शन 80EEB के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के यदि आप लोन लेते हैं तो उसके लोन पर चुकाए गए ब्याज पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये छूट क्लेम किया जा सकता है। लेकिन यह 1 अप्रैल, 2023 से तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक सरकार बजट में आगे बढ़ाने की घोषणा नहीं करती।
3.(PMVVY)प्रधानमंत्री वय वंदना योजना स्कीम 10 वर्षों के लिए नागरिकों को गारंटीकृत पेंशन देती है। अतः सीनियर सिटीजन पेंशन धारकों के लिए यह सूचना है कि 31 मार्च, 2023 सीनियर सिटीजन्स के लिए(PMVVY) में निवेश करने की अंतिम तारीख है।यदि आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो दी गई तारीख से पहले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं
4.अगर आप FY 2022-23 के लिए ओल्ड टैक्स सिस्टम का विकल्प चुनते हैं तो आपको 31 मार्च, 2022 तक अपनी टैक्स सेविंग बचत पूरी करनी है।ओल्ड टैक्स सिस्टम को चुनने वाला व्यक्ति इनकम टैक्स में छूट पाने के लिए आपको 31 मार्च 2023 तक निवेश करना होगा। इनकम टैक्स एक्ट के कई सेक्शन जैसे 80C, 80D और 80TTA के तहत किए गए निवेश पर टैक्स छूट मिलती है।
5.यदि आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता है और आपने चालू वित्त वर्ष के लिए इन खातों में कोई पैसा जमा नहीं किया है तो आप 31 मार्च 2023 तक न्यूनतम रकम डाल लें, वरना इन्हें दोबारा एक्टिव करवाने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा। चाहे आप नई कर व्यवस्था का विकल्प चुनते हैं या नहीं आपको यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपने खाते को सक्रिय रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि जरूर भरें।