बड़ी खबर : आउटसोर्स एजेंसी के नियुक्तियों पर विभाग ने लगाई रोक। कहा पहले शासन से लेंगे वित्तीय स्वीकृति

अनुज नेगी

बाल विकास विभाग में एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्रों पर फिलहाल विभाग ने रोक लगा दी है ।
बाल विकास विभाग ने शासन से वित्तीय स्वीकृति होने तक जॉइनिंग न कराने की निर्देश दिए हैं।
दरअसल, जनपद पौड़ी में आउटसोर्स एजेंसी क्रिएटिव सर्विक्स द्वारा बिना शासन से वित्तीय सस्तुति के बाल विकास विभाग में अनुसेवक के छह पदों में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार,बाल विकास विभाग में निजी आउटसोर्स एजेंसी क्रिएटिव सर्विक्स द्वारा कुछ अनुसेवक के पद भरने को लेकर जॉइनिंग लेटर भेजे गए थे, मगर अभी तक शासन से इन पदों के लिए वित्तीय सस्तुति नहीं दी है। साथ ही विभाग द्वारा शासन को पत्र लिखकर इन सभी पात्रों को जॉइनिंग न देने के संबंध में अवगत करवाया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!