देहरादून, 14 जुलाई 2025:
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल सुधार परीक्षा (Supplementary Exam) कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस विशेष परीक्षा के ज़रिए प्रदेश के 19,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को पास होने का सुनहरा मौका मिलेगा। जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में कमी रह गई थी, उनके लिए यह परीक्षा बेहद अहम साबित होगी।
परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी के अनुसार, हाईस्कूल (10वीं) के छात्रों को दो विषयों और इंटरमीडिएट (12वीं) के छात्रों को एक विषय में फेल होने पर यह अवसर दिया जा रहा है। परीक्षा चार अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।
97 परीक्षा केंद्र बनाए गए
बोर्ड द्वारा राज्यभर में कुल 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हरिद्वार जिले में छात्र संख्या सबसे अधिक 4658 है, इसलिए वहां बहादराबाद में दो केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भी दो केंद्र बनाए गए हैं। दूसरी ओर चंपावत जिले से सबसे कम 316 छात्र-छात्राएं इस पूरक परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा देने वालों की संख्या:
- हाईस्कूल (10वीं): 8400 छात्र
- इंटरमीडिएट (12वीं): 10,706 छात्र
- कुल परीक्षार्थी: 19,106
रामनगर स्थित बोर्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा की तैयारियों को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था समय से की जा रही है।
छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका
परीक्षा में फेल होने के बाद कई छात्र हताश हो जाते हैं। लेकिन परिषद की इस पहल से उन्हें अपनी मेहनत को फिर से साबित करने का एक और अवसर मिल रहा है। इससे न सिर्फ उनका शैक्षिक भविष्य संवर सकता है, बल्कि उन्हें आगे की पढ़ाई या करियर की राह में नया उत्साह भी मिलेगा।
सावधानी और अनुशासन की अपील
बोर्ड ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचे और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता से बचें। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तत्परता से किया जाएगा ताकि छात्रों को समय पर उनका परिणाम प्राप्त हो सके।