ब्रेकिंग: दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित,एक की वेतन वृद्धि रोकी। जानिए मामला ..

हरिद्वार | जुलाई 2025
हरिद्वार जनपद में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनियमितताओं पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोंडे ने तीन ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

मनरेगा में गड़बड़ी पर दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

मनरेगा योजना में अनियमितताओं की जांच के बाद ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सैनी और प्रमोद सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह अनियमितताएं उनकी तत्कालीन ग्राम पंचायतों गढ़ और आन्नेकी, विकासखंड बहादराबाद में पाई गईं।

निलंबन के दौरान दोनों अधिकारी अन्य विकासखंडों से संबद्ध रहेंगे। यह कार्रवाई मनरेगा में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर वेतन वृद्धि रोकी

वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी विनय प्रताप की एक वार्षिक वेतन वृद्धि को स्थायी रूप से रोका गया है। यह कार्रवाई उनकी तत्कालीन कार्यस्थली ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर मसाही, विकासखंड भगवानपुर में की गई जांच के आधार पर की गई है।

सीडीओ ने दी सख्त चेतावनी

सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यदि इस तरह की गड़बड़ियों की पुनरावृत्ति हुई, तो किसी भी ग्राम विकास अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन भ्रष्टाचार के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रहा है और सभी अधिकारियों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!