प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर देहरादून लौट रही श्रद्धालुओं की निजी बस सोमवार देर रात बरेली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कई यात्री घायल हो गए।
घायलों की सूची
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला और ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी के साथ ही शामली निवासी बस चालक अशोक राणा घायल हो गए। सभी घायलों को राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
- बस में सवार राजेश्वरी ने बताया कि सभी यात्री 07 फरवरी को देहरादून से महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे और 09 फरवरी को स्नान कर लौट रहे थे।
- पुलिस के अनुसार, रात 11:15 बजे फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी।
- ग्रामीण चालक ट्रॉली छोड़कर कहीं चला गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
- पुलिस चालक की तलाश कर रही है।