देहरादून, जुलाई 2025 (सू.वि.)।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा चलाया जा रहा जनदर्शन कार्यक्रम लगातार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और न्याय की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कुल 140 शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बंदूक बना था मां-बेटे के लिए खतरा, डीएम ने मौके पर निलंबित किया लाइसेंस
रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल ने डीएम को बताया कि उसके पिता तलाक के बाद भी लाइसेंसी बंदूक से उसे और उसकी मां को डराते हैं। डीएम ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए मौके पर ही शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया और एसएसपी को मुकदमा दर्ज कर शस्त्र थाने में जमा कराने के निर्देश दिए।
अनाथ बच्चों को मिली राहत, स्पॉन्सरशिप स्कीम से 4-4 हजार प्रतिमाह स्वीकृत
श्यामपुर प्रेमनगर निवासी उषा देवी ने बताया कि बहू-बेटे की मौत के बाद उनके दो पोते अनाथ हो गए हैं। इस पर डीएम ने मौके पर ही दोनों बच्चों को 4-4 हजार प्रतिमाह की सहायता स्पॉन्सरशिप स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत की और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के निर्देश दिए।
कैंसर पीड़िता रेनू को मिला जीवन का सहारा
किशनपुर निवासी रेनू सिंह, जो कैंसर से पीड़ित हैं और अस्पतालों ने इलाज से हाथ खड़े कर दिए थे, को डीएम ने राइफल क्लब से आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही सीएमओ को AIIMS ऋषिकेश व अन्य अस्पतालों से संपर्क कर इलाज कराने के निर्देश दिए।
सड़क जलभराव से परेशान बुजुर्ग महिला को मिला न्याय
मानसिंह वाला निवासी किरण गोयल ने शिकायत की कि सड़क पर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है, जिससे बारिश में घरों में पानी भर जाता है। डीएम ने XEN लोनिवि को एक सप्ताह में समाधान करने के निर्देश दिए और विलंब पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी।
भूमि सीमांकन में लापरवाही, डीएम ने दिखाई सख्ती
विकासनगर तौली के हुकुम सिंह की भूमि सीमांकन शिकायत दोबारा आने पर डीएम ने DFO व SDO कालसी को एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश देते हुए वेतन रोकने की चेतावनी दी।
दिव्यांग, विधवा और गरीबों को भी मिली राहत
- 60 वर्षीय टीकाराम शर्मा को दिव्यांग पेंशन मौके पर ही स्वीकृत की गई।
- विधवा कविता की पेंशन और बेटी की नंदा-सुनंदा योजना के तहत पढ़ाई फिर से शुरू की गई।
- साहिना को स्वरोजगार प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए और प्रशिक्षण के दौरान ₹7500 प्रतिमाह की सहायता भी स्वीकृत की गई।
- आर्थिक तंगी में जीवन गुजार रहीं साहनी को राइफल क्लब से मदद और स्वरोजगार से जोड़ने के आदेश दिए गए।
फीस बढ़ोत्तरी पर भी डीएम सख्त
कैब्रियन हॉल स्कूल की मनमानी फीस वृद्धि की शिकायत पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की और नियमविरुद्ध वृद्धि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
व्यावसायिक प्रशिक्षकों को मिला आश्वासन
विजन इंडिया सर्विसेज प्रा. लि. के प्रशिक्षकों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत पर डीएम ने शिक्षा सचिव से समस्या के समाधान का अनुरोध किया।
डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित इस जनदर्शन में SDM अपूर्वा, SDM कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।