बड़ी खबर: हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल। जानिए कारण ..

हरिद्वार, जुलाई 2025:
श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। तीर्थनगरी में लाखों शिवभक्तों की भीड़ और संभावित ट्रैफिक दबाव को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए इस अवधि में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रहेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

11 जुलाई से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा

गौरतलब है कि श्रावण कांवड़ मेला 2025 की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है, जिसमें हरिद्वार सहित पूरे उत्तर भारत से लाखों शिव भक्त पवित्र गंगा जल लेने पहुंचते हैं। इस दौरान हरिद्वार की सड़कों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

5 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की संभावना

प्रशासन का अनुमान है कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान करीब 5 करोड़ श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच सकते हैं। सरकार, शासन और पुलिस-प्रशासन सभी स्तरों पर व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के लिए जुटे हुए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं और एक विस्तृत रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!