Ad
Ad

बड़ी ख़बर : गंगा भोगपुर स्थित वनतारा रिजोर्ट से पौड़ी की अंकिता लापता। रिजॉर्ट मालिक व प्रबंधक पर अपहरण का शक

अनुज नेगी

पौड़ी।गंगा भोगपुर स्थित वनतारा रिजोर्ट से एक रिसेप्शनिस्ट युक्ति अचानक लापता हो गई है,लापता होने के बाद से ही लड़की का नम्बर भी बंद पड़ा है। लड़की के घरवालों ने रिजॉर्ट के मालिक व प्रबंधक पर अपहरण का शक जताया है।

 

मामला जनपद पौड़ी के डोभ श्रीकोट का है,डोभ श्रीकोट की एक अंकिता यमकेश्वर के गंगा भोगपुर स्थित वनतारा रिजोर्ट में रिसेप्शनलिस्ट की नौकरी करती है। 

बतादें कि 18 सितंबर से अंकिता रिजॉर्ट से अचानक लापता हो जाती है।अंकिता के परिवार वालों ने जब अंकिता से संपर्क किया तो अंकिता का मोबाइल बंद जाने लगा।

वही जब 18 सितंबर से अंकिता का कोई सुराग नही मिला तो आज अंकिता के मातापिता और ग्रामीणो ने जिलाधिकारी पौड़ी पहुंचे, लड़की के परिजनों ने मामले के जांच राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रंसफर करने की मांग की,लड़की के लापता होने पर परिवार वालो ने रिजॉर्ट मालिक और रिजॉर्ट स्टाफ पर शक जताया है।

अगर आपको भी इस लड़की के बारे में कोई भी जानकारी हो तो आप पर्वतजन को इसकी जानकारी दे सकते है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!