उधमसिंह नगर। उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे।
गिरोह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम का दुरुपयोग कर रुद्रपुर, नैनीताल और हरिद्वार के विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपये की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
फोन कर खुद को गृह मंत्री का बेटा बताया, करोड़ों की डिमांड
रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के नंबर पर 13 फरवरी को एक युवक ने कॉल कर खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए मंत्री बनाने के एवज में तीन करोड़ रुपये की मांग की। इसी तरह, नैनीताल विधायक सरिता आर्य और रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी कॉल किया गया। तीनों विधायकों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
दिल्ली से मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पुलिस ने 18 फरवरी को इस मामले में मुख्य आरोपी को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटका के विधायकों को भी फोन कर पैसे मांगे थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे और जुए का आदी है और उसने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए यह साजिश रची थी।
पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।