स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में कल रात हुई हुई भारी बरसात से बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा भर भराकर गिर गया है, जिससे सिपाही धारा, जेल और जी.आई.सी.को बड़ा खतरा पैदा हो गया है। घटना से लोगों में दहशत फैल गई है ।
नैनीताल के अति संवेदनशील बलियानाला में एक बार फिर भूस्खलन हुआ है। नैनीताल में कल रात तेज बारिश हुई जिससे शहर की रीड की हड्डी कहे जाने वाले बलियानाला क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा गिर गया । इससे सिपाही धारा, जेल और जी.आई.सी.क्षेत्र में रह रहे लोगों को बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
हर वर्ष बरसात के समय बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन की घटना देखने को मिलती है और पूर्व में भी भारी भूस्खलन से लगभग 2 दर्जन परिवारों को वहाँ से हटाकर कृष्णापुर क्षेत्र में विस्थापित किया जा चुका है। लेकिन अब भूस्खलन तलहटी से हटकर ऊपरी क्षेत्र में होने लगा है जिससे नैनीताल जेल, सिपाही धारा और जीआईसी क्षेत्र के लगभग 40 परिवारों को इसका खतरा बढ़ गया है।
बलियांनाले के लिए जापान की एक कंपनी जायका स्थलीय सर्वेक्षण कर भूमि की स्टेब्लिटी और जी.आई.सी.मैदान में भूमि में 12 गड्ढे(होल) करके जमीन की स्टेब्लिटी चैक कर साशन को अपनी रिपोर्ट भी पेश कर चुकी है। साथ ही डीपीआर भी शासन को भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक बलियानाला की मरम्मत के लिए कोई कदम नही उठाए गए है।