बड़ी खबर: पूर्व विधायक से 50 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

रुड़की। भाजपा के पूर्व विधायक से एक परिचित ने जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेशचंद जैन ने तहरीर देकर बताया कि वह मूक-बधिर बच्चों के लिए स्कूल खोलने के लिए जमीन तलाश कर रहे थे। 

परिचित आदर्श बंधु उर्फ आदर्श यादव निवासी ए1/602 ओलिवे काउंटी वसुंधरा, गाजियाबाद को जमीन तलाशने की बात कही।

आदर्श ने बताया कि शेरपुर के पास हाईवे किनारे उसके परिचित की चार बीघा जमीन पड़ी है। 

आदर्श ने अभय नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई और जमीन भी दिखाई। इसका दो करोड़ में सौदा हो गया।

उन्होंने टोकन मनी के रूप में 50 लाख रुपये आदर्श बंधु और अभय को दे दिए। बाकी रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई। वह यहां काम कराने लगे तो एक व्यक्ति ने भूमि अपनी बताकर काम बंद करा दिया। 

उन्होंने जांच की तो पता चला कि आदर्श बंधु ने फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आदर्श बंधु और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!