इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
दुगड्डा :
ढोंटियाल में एक जनसभा के दौरान ब्लॉक प्रमुख दीपक भण्डारी ने इशारे इशारे में हरक पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति गंगा पार से 2002 में लैंसडाउन विधानसभा चुनाव लड़ने आया और लोगो ने जीता दिया, जब वही व्यक्ति विकास कार्य कराने में असफल रहा तो उसने जगह बदल दी फिर गया रुद्रप्रयाग वहां से भी जीत गया ।लेकिन वहां भी विकास कराने में असफल रहा फिर आया कोटद्वार वहा से उसने विकास कार्य करवाने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी को हरा दिया।
लेकिन जब वो व्यक्ति कोटद्वार में भी असफल रहा तो आज लोग कह रहे हैं कि बड़ी गलती हुई जो हमने विकास करने वाले सुरेंद्र नेगी को वोट नही किया।
लोग भूल गए कि ये वही सुरेंद्र सिंह नेगी है जिसने पहाड़ वासियो के लिए कोटद्वार में हाईटेक अस्पताल बनाया उसमें अनेकों आधुनिक उपकरण लागये , लेकिन आज कोटद्वार की जनता पछता रही है और अब वो गंगा पार को नही बल्कि अपने विकास पुरुष जो कभी उत्तरप्रदेश के समय में 2 पत्ती से निर्दलीय चुनाव एकतरफा जीता था आगे वही इनका जनप्रतिनिधि रहेगा।