थराली।
देशभर में आजादी की 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में एक मनाया जा रहा है। इसी अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने सशत्र सीमा बल के प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम से हरी झंडी दिखाकर एसएसबी के जवानों की एक साइकिल रैली को नई दिल्ली के लिए रवाना किया।
इस साइकिल रैली में एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम एवं सीटीसी श्रीनगर गढ़वाल के कुल 17 जवान बतौर साकिल रैली में भाग लें रहें हैं।इस का दल का नेतृत्व बतौर ग्रुप लीडर सुबोध चंदोला कर रहे हैं।
गुरुवार की प्रात: करीब 10 बजें एसएसबी ग्वालदम में आयोजित एक समारोह में इस साइकिल रैली को नई दिल्ली के लिए रवाना करते हुए बतौर मुख्य अतिथि थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि यह साइकिल रैली जहां-जहां से भी गुजरेगी युवाओं में निश्चित ही देश प्रेम की भावना को विकसित करेगी।इस मौके पर एसएसबी ग्वालदम के कमांडेंट महेश कुमार ने कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अन्य सुरक्षा बलों की तरह ही एसएसबी भी एक उत्तसव के रूप में मना रही हैं।
इसी के तहत एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम एवं सीटीसी श्रीनगर के द्वारा संयुक्त रूप से साइकिल रैली का आयोजन कर रही हैं। जिसमें 10 ग्वालदम एवं 7 जवान श्रीनगर के भाग लें रहें हैं।
रैली कुमाऊं मंडल के गरूड़, कौसानी ,अल्मोड़ा,भवाली काठगोदाम, हल्द्वानी के साथ ही ऊधमसिंह नगर के तमाम नगरों से होते हुए उत्तर प्रदेश के कई छोटे, बड़े शहरों से होते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर राजघाट दिल्ली पहुंचेगी। जहां पर इस रैली का विधिवत समापन होगा।
इस मौके पर रैली के ग्रुप लीडर एवं एसएसबी ग्वालदम के पर्वतारोही सुबोध चंदोला ने कहा कि रैली में भाग लेने के लिए जवानों में खाशा जोश भरा हुआ हैं।जवान जिन भी क्षेत्रों से होते हुए गुजरेंगे वहां-वहां देशप्रेम का संदेश देने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट राम विशाल ने रैली में प्रतिभाग कर रहे जवानों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एसएसबी के सीएमओ डॉ सुनील कुमार,उप कमांडेट अजीत कुमार सोनकर, थराली की प्रमुख कविता नेगी,ग्वालदम के प्रधान हीरा बोरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, पूर्व जिपंस भावना रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, कुंदन परिहार,मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल,फारिस्टर माखन लाल सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इस मौके पर एसएसबी के केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रैली का शुभारंभ होते ही उपस्थित जनसमूह ने देश भक्ति से संबंधित जोरदार नारेबाजी के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।