घाट ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज मटई में शिक्षकों के अनेक पद खाली हैं। शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली रहने के कारण बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान पैदा हो रहा है।
लंबे समय से शिक्षकों के पदों का रिक्त होना यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी अभी भी पहाड़ चढ़ने से कतरा रहे हैं। क्योंकि मैदानी भागों में कोई भी पद लंबे समय तक रिक्त नहीं रहता है।
इसके अतिरिक्त विद्यालय में लंबे समय से प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त बना हुआ है, जिसके कारण व्यवस्थाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग एवं शासन को समस्या से अवगत कराने के बाद भी विभाग ने अभी तक इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया है ।
यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर कब विभाग की नींद टूटेगी, क्योंकि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के मार्गदर्शन पर निर्भर करता है यदि विद्यालय में शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो बच्चों का कौन मार्गदर्शन करेगा।