रिपोर्ट-हर्षमनी उनियाल
राजकीय इंटर कॉलेज नागेश्वर सौड़ के पास भालू ने किया स्थानीय महिला पर हमला, बाल बची महिला।
आपको बताते चले कि उक्त मामला घनसाली विधानसभा के नागेश्वर सौड़ का है ।
आपको बताते चले कि आज दोपहर करीब डेढ़ से 2 बजे के करीब जब पैडा भनेड़ी निवासी महिला जिनका नाम पुष्पा देवी उम्र लगभग 47 वर्ष पर एक भालू ने हमला उस वक़्त कर दिया जब वह अन्य तीन महिला साथियो के साथ नागेश्वर में खेत मे काम करने जा रखी थी ठीक उसी वक़्त उन पर भालू ने हमला कर दिया।
गनीमत यह रही की वह महिला किसी तरह हो हल्ला करने के बाद घटना वाली जगह से भागने में कामयाब हो गयी।
लेकिन तबतक भालू द्वारा उन पर पीछे से हमला कर पंजे या मुँह से उनपर जख्म कर उनको घायल कर चुका था ।
उनके तथा साथी महिलाओ द्वारा लगातार हो हल्ला मचाने पर वह वहाँ से चला गया।
गनीमत यह रही कि वह वहाँ से लोगो द्वारा हो हल्ला मचाने पर चला गया अन्यथा कुछ भी बड़ा अनर्थ हो सकता था।
अभी उस महिला का
सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बेलेश्वर में इलाज चल रहा है।
उसको भालू द्वारा हमला किये गए जगह पर टांके लगे है।
घायल महिला के साथ अस्पताल में आये उनके दामाद संजय रंगवान ने बताया कि उक्त घटना वाली जगह ठीक राजकीय इंटर कॉलेज नागेश्वर सौड़ के पास है।
ऐसे में कभी भी छात्र-छात्राओ के साथ अप्रिय घटना घट सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि उक्त भालू का आंतक वहाँ पर पहले से ही था और लोगो ने इसके बारे में जंगलात विभाग को बताया भी लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नही की गयी।
जिसका नतीजा आजकी घटना है और भविष्य और भी कुछ बड़ा घटित हो सकता है।
वही इस पूरे मामले में वन बीट अधिकारी आरगढ़ क्षेत्र गंभीर सिंह बिष्ट ने फोन पर बताया कि वह घटनास्थल पर गए है ।
वही बालगंगा रेंज अधिकारी प्रदीप सिंह चौहान ने फोन पर बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में गश्त करवाई जा रही है तथा उनके द्वारा ग्रमीणों से एहतियात बरतने की अपील की गयी है।
उन्होंने बताया कि अगर जरूरत महसूस हुई तो यहाँ के ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर वन विभाग द्वारा पिंजड़ा भी लगाया जाएगा।
वही उनका कहना था कि क्षेत्र में मुर्गे बाड़े के चक्कर में तथा अक्सर सर्दियो के मौसम के चलते भालू निचले इलाकों में पहुंच रहा है।
मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन रिहायशी इलाकों के नजदीक भालू के आक्रमण के चलते ग्रमीणों में भय बना हुआ है।