उत्तराखंड की राजनीति में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है। पर्वतजन के ब्यूरो चीफ विजेंद्र राणा से हुई वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भाजपा के पांच से छ: विधायक बहुत जल्द कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।
जब पर्वतजन ब्यूरो चीफ विजेंद्र राणा द्वारा उनसे सवाल किया गया कि भाजपा विधायक कब तक कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे, इस प्रश्न पर विधायक एवं पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि बहुत जल्द आचार संहिता से पूर्व ही भाजपा के पांच से छह विधायक कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। ये विधायक कांग्रेस हाईकमान के संपर्क में है।
कुल मिलाकर पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के बयानों से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर ये पांच से छ: भाजपा के विधायक कौन है जो कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।
उत्तराखंड में दल बदल का खेल जारी रही है कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस दोनों पार्टियां विधायकों की सेंधमारी में लगी हुई है।
साथ ही बागी विधायकों पर दोनों पार्टियों की नजरें टिकी हुई है क्योंकि बागी विधायक वर्तमान में किंग मेकर की भूमिका में हैं ।
यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या बागी विधायक भाजपा में बने रहेंगे या फिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए फिर दलबदल का खेल खेलेंगे।