घेराव
पुरोला।
पुरोला के ठेकेदार संगठन का एक विभागीय लेखाकार के भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश बढ़ते हुए इतना पँहुच गया कि मंगलवार को ठेकेदार संगठन के लोगों ने आक्रोशित होकर लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव कर लेखाकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
आक्रोशित ठेकेदार संगठन ने लोकनिर्माण विभाग के लेखाकार पर आरोप लगाया कि लेखाकार ठेकेदारों से भुगतान करने को लेकर अनावश्यक कमीशन की मांग कर महीनों तक परेशान करता है, जिसके लिए कई बार अधिशासी अभियंता को भी अवगत करवाया गया लेकिन फिर भी लेखाकार की कार्यशैली में कोई सुधार नही हुआ।
घेराव करते हुए ठेकेदारों ने कहा कि यह अनावश्यक तरीके से ठेकेदारों के निर्माण कार्य के उपरांत भुगतान को लेकर हमेशा परेशान करता है। पिछले कुछ सप्ताह पूर्व ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता को आंदोलन की चेतावनी देते हुए इसकी शिकायत भी की लेकिन लेखाकार के व्यवहार में कोई बदलाव नही हुवा।
ठेकेदार संगठन ने अवगत करवाया कि अधिशासी अभियंता को घेराव के माध्यम से लेखाकार के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गयी हैं कि कार्यवाही न होने पर ठेकेदार संगठन कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।
दूसरी ओर अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने कहा है कि लेखाकार के खिलाफ ठेकेदार संगठन के कमीशनखोरी के आरोपों की जांच को लेकर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
घेराव करने वालो में संगठन के मदन नेगी,धीरपाल रावत,मोहब्बत सिंह नेगी,बलदेव रावत,धीरेंद्र सिंह,चमन प्रकाश,महिपाल सिंह,राजपाल रावत ,पवन नौटियाल,बलदेव असवाल, बलबीर सिंह,महेंद्र बोहरा,जगदीश हिमानी,त्रेपन सिंह,किसन सिंह,दयाराम,राजपाल पंवार आदि दर्जनों ठेकेदार शामिल थे।