मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। उपनल कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
उपनल कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। कई दिनों से कर्मचारी लगातार इसको लेकर आंदोलन भी कर रहे थे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उपनल कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। फैसले के अनुसार10 साल से अधिक सेवा देने वाले उपनल कर्मचारियों का मानदेय 3000 और 10 साल से नीचे सेवा करने वाले उपनल कर्मचारियों का 2000 मानदेय बढ़ाया जाएगा।
हालाँकि उपनल कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार उनके नियमितीकरण को लेकर एक सशक्त नियमावली बनाएगी। लेकिन सरकार ने बस मानदेय बढ़ाकर ही उपनलकर्मियों को हलकी राहत देने वाला काम किया हैं ।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि उपनलकर्मी सरकार के इस मानदेयबढ़ोतरी फैसले से खुश होंगे या नहीं ।