स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के खैरना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली कर सैकड़ों लोगों को संबोधित किया । इस मौके पर नैनीताल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या ने मौजूद लोगों को कुमाउँनी भाषा में संबोधित कर खुश कर दिया ।
नैनीताल जिले के खैरना में आज भाजपा ने एक जनसभा का आयोजन किया था । इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा के विकास कार्य और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मत करने की अपील की। 58 विधानसभा नैनीताल में नैनीताल, भवाली, गरमपानी और बेतालघाट में संकल्प सभा का आयोजन किया गया था।
प्रधानमंत्री की संकल्प सभा में सैकड़ो की संख्या में लोग, प्रधानमंत्री को सुनने की लिए पहुंचे थे। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने भी गरमपानी की जनता को कुमाऊनी भाषा में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर चौपाल लगाएंगे और सभी के अनुसार योजनाओं को अमली जामा पहनाएंगे । उन्होंने कहा कि आप यहां से भाजपा विधायक को जिताकर भेजो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों को मजबूत करो।