स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भवाली में एक गुलदार के पहाड़ी से गिरने के बाद निष्क्रिय होने से सनसनी फैल गई । गुलदार को वन विभाग की टीम रैस्क्यू कर रानीबाग स्थित रैस्क्यू सेंटर ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है ।
नैनीताल जिले में भवाली के तिरछाखेत क्षेत्र में एक नर गुलदार पहाड़ी से गिर गया । पहाड़ी से गिरकर गुलदार का शरीर निष्क्रिय हो गया । गांव के समीप हुए इस घटनाक्रम को ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया । कुछ समय के बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और लगभग 8 वर्षीय गुलदार को रैस्क्यू करने में जुट गए । वन विभाग की टीम अपने साथ ट्रेंक्यूलाइजर गन, जाल और पिंजरे के साथ दूसरी जरूरत की चीजें लेकर पहुंची थी । गुलदार की स्थिति को देखते हुए वन विभाग के रेंजर मुकुल जोशी ने गुलदार को जाल से पकड़कर पिंजरे में रखने के लिए अपने अधीनस्थों को कहा । टीम गुलदार को रैस्क्यू कर सीधे रानीबाग रैस्क्यू सेंटर ले गई जहां उसका इलाज चल रहा है । घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, लेकिन निष्क्रिय पड़े गुलदार के सामने जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका ।