पुरोला:——–(नीरज उत्तराखंडी)
रवांई घाटी के लिए शनिवार का भूकंप व तुफानी मंजर का रहा,तुफानी हवा से टौंस-रवांई घाटी के जंगलों में रात भर जबरदस्त आग भड़की रही।
वहीं तुफान का मंजर भी रविवार को दिखा जब लोग दूर दराज गांव से मकानों तुफान से तबाह मकानों,छानियों ,रसोईयों की फोटो व फरियाद लेकर तहसील में पंहुचें।
तहसीलदार चमन सिंह ने सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को गांव-गांव जाकर नुकसान का धरातलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
शनिवार को क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब
4 बज कर 52 मिनट पर भूकंप के झटकों से लोग घरों से बहार दोड पडे। लोगों में अभी भूकंप को लेकर चर्चा चल ही रही थी,सवा 5–6 बजे के बीच अचानक अचानक आये जबरदस्त तुफान से लोगों में अफरातफरी मच गई।
दूसरी ओर तुफान से नुकसान की सूचना रात को नहीं पाई किंतु रविवार को दूरदराज गांव से मकानों, व रसोईयों छानियों समेत दर्जनों पाली हाउसों के उड़नें की सूचना व फोटो आने लगी।
तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि अभी तक तुफान से बेस्टी गांव के अवतार सिंह व पुजेली खलाड़ी के बिजेंद्र लाल, धर्मेंद्र लाल व छाडा कुंदन लाल के मकानों की छतों व सुनाली रमेश लाल की छानी,राहुल सिंह की रसोई छतों व पुजेली गांव में श्यालिक राम नौटियाल पाली हाउसों के उड़नें की सूचना प्राप्त है संबंधित क्षेत्रों केउपनिरीक्षकों को गांव-गांव जाकर तुफान समेत भूकंप से हुये नुकसान का जायजा लेकर निरीक्षण रिपोर्ट तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं।
——————————-
उधर तुफान से जंगलों की धीमी पड़ चुकी आग भी अचानक भड़क गई व रात भर टौंस व पुरोला घाटी चीड़ के जंगल धधक उठे।
तुफान के बाद शनिवार रात खलाड़ी,दणमाणा, चपटाडी,चालनी,सल्ला,सिकारू बीट के जंगल एक बार फिर दहकनें लगे वहीं भर रामा सिरांई,कमल सिरांई समेत टौंस घाटी कोठीगांड़,देवता,सांद्रा,सीगतूर रेंज में तुफान व चारों तरफ आग से धुआं-धूंआ फैला हुआ है। जिससे अब लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
वन विभाग के मुताबिक अभी तक पांचों रेंजों में करीब 27 हेक्टेयर जंगल जल चुका है।
उप वन संरक्षक सुबोध काला ने कहा कि दो-तीन से आग लगने़ की घटनाएं धीमी हुई है,शनिवार को अचानक से चिंगारियां फैलनें से फीर आग भड़क गई,वन कर्मी आग बुझाने़ में जूटें हैं पर उमस-तापमान बहुत ज्यादा गर्मी होने से आग बुझानें में भारी दिक्कत हो रही है।