भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने अपनी कार्यबहाली की मांग को लेकर कंपनी गेट उपस्थित होकर सभा की ।
ज्ञात हो औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ट्रब्युनल से श्रमिकों के पक्ष में दिये आदेश वह माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के क्रम के उपरांत सहायक श्रमायुक्त ऊधम सिंह नगर द्वारा दिए आदेश में 152 श्रमिकों की कार्यबहाली 30 दिन में करने के आदेश दिनांक 24/12/2021 को दिया है , आदेश के लगभग दो सप्ताह के बाद श्रमिकों की कार्यबहाली लंबित है और कंपनी प्रबंधन द्वाराउस आदेश के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते श्रमिकों में रोष व्याप्त है और श्रमिक कंपनी गेट पर स्थगित धरना को पुनः सुचारू करने के लिए मजबूर हैं ।
ज्ञात हो दिसंबर 2018 से 303 श्रमिकों की गैरकानूनी छंटनी , 47 श्रमिकों की गैरकानूनी लेआफ व 1 श्रमिक का निष्कासन के कारण अपनी सवेतन कार्यबहाली की मांग को लेकर कंपनी गेट पर धरनारत व संघर्षरत हैं। आज निम्न साथी सामिल रहें नंदन सिंह , सूरज बोरा, प्रकाश चन्द्र, दीपक पंत,चेतन सिंह , मनोज खन्नी , संतोष गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुनिल कुमार, लोकेश पाठक, आदि शामिल रहें।