इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली ।
सतपुली संगलाकोटी पोखडा बैजरो मोटर मार्ग लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन होने पर लगभग दोपहर 12 बजे संगलाकोटी के समीप मंजिसेरा में मालवा गिरने से अवरुद्ध हो गया ।
मार्ग अवरुद्ध होने पर मार्ग के दोनों और वाहनों की लम्बी कतार लग गयी और यात्रियों को अपने गन्तव्य तक पहुँचने के लिये लम्बा इंतजार करना पड़ा।
यात्रियों व वाहन चालकों द्वारा पी डब्ल्यू डी को सूचना दी गयी लेकिन उनकी उदासीनता के कारण ढाई घण्टे बाद भी जेसीबी मशीन मौके पर नही पहुँची ।
जिस पर उपजिलाधिकारी सतपुली सन्दीप कुमार द्वारा स्वयं मौके पर पहुँचकर मार्ग को जेसीबी मशीन की मदद से खुलवाया ।
बैजरो से सतपुली आ रही यात्री सुषमा देवी का कहना है कि दोपहर 12 बजे सड़क पर ऊपर से मालवा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया लेकिन प्रशासन द्वारा ढाई घण्टे बाद जेसीबी मशीन भेजी गयी ,उसके बाद आधे घण्टे बाद मार्ग खुल पाया । अगर जेसीबी मशीन समय पर पहुँच जाती तो हमें तीन घण्टे नही रुकना पड़ता ।
उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार का कहना है कि मार्ग को तीन बजे आवाजाही के लिये खोल दिया गया है ।
मौके पर उप जिलाधिकारी संदीप कुमार,राजस्व उप निरीक्षक डबल सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।