बी.एस. नेगी महिला पॉलिटेक्निक की छात्रा से कुमारी शिवानी शिवानी बिष्ट ने “शोभना वाही स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का अवार्ड जीता है।
बी.एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नमिता महंगाई तथा विशिष्ट अतिथि डॉ कुसुम अरुणाचलम रही।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगल गान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ कुसुम अरुणाचलम ने कहा कि यह दशक महिलाओं का दशक है और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो, किंतु फिर भी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार और शोषण की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही है।जिसके लिए महिलाओं को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा और अपनी पहचान खुद बनानी होगी।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के इन हाउस मैगजीन ” विविधा” का विमोचन किया गया जो कि संस्थान संस्थापिका श्रीमती सुगना बाई को समर्पित है और संस्थान में होने वाली गतिविधियों की एक झलक प्रस्तुत करती है। साथ ही “शोभना वाहि स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड 2021” की विजेता रही कु. शिवानी बिष्ट (टैक्सटाइल डिजाइनिंग) जिसे रुपए 25000 का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा “शोभना वाहि स्कॉलरशिप फॉर एक्सीलेंस” विजेता रही रिमझिम भाटिया( मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एसपी) एवं आर्य सिंह (फैशन डिजाइनिंग) जिन्हें क्रमश:9,000 एवं 5,000 नगद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “फैशन शो” जिसमें संस्थान की छात्राओं ने मॉडलिंग भी की और ड्रेस डिजाइन भी की।संस्थान की दो पूर्व छात्राओं खुशी चौहान( फैशन डिजाइन) एवं कनक (फैशन डिजाइन) द्वारा भी ड्रेस स्पॉन्सर की गई। फैशन शो के जज रहे विनीता सूरी ने कनक व खुशी चौहान तथा कु. फरहीन को बेस्ट मॉडल का अवार्ड मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा छात्राओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी ।