स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली पिण्डर क्षेत्र में तमाम नियम कानूनों को धत्ता बताते हुए पिछले लंबे समय से रात के अंधेरे में पिंडर घाटी के ग्वालदम- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मींग गधेरे के समीप एक हॉटमिक्स प्लांट का खुलेआम संचालन हों रहा हैं।
जिम्मेदार महकमों के अधिकारी कानों में उंगली डाल आंखें मूंदें हुए हैं। जिससे हाॅटमिक्स संचालकों के हौंसले बुलंद बनें हुए हैं।
दरअसल 5-6 सालों पहले ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग (जोकि सीमा सड़क संगठन के अधीन है) के चौड़ीकरण के बाद उस पर हाॅटमिक्स के लिए सरकार ने इस सड़क के मध्य में मींगगदेरें के पास सड़क किनारे तमाम पाबंदियों के साथ हाॅटमिक्स प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति दी थी।
किंतु पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बीआरओ के द्वारा अपनी सड़क पर ना तों हाॅटमिक्स का काम किया जा रहा है और ना ही किसी सड़क पर पेंटिंग का काम किया जा रहा हैं।
बावजूद इसके मींगगदेरे के हाॅटमिक्स प्लांट पर धड़ल्ले से मानकों,नियम, कानून को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में मिक्सीग कर प्रति रात 20 से 30 ट्रक तैयार माल बहारी क्षेत्रों में भेजा जा रहा हैं।
बताया जा रहा हैं कि अंधेरा घिरते ही इस प्लांट पर मिक्सीग का कार्य शुरू हो जाता हैं और उजाला होते ही प्लांट पर तमाम गतिविधियां पूरी तरह बंद कर दी जाती हैं।