हंगामा: गंडासा लेकर फैक्ट्री पहुंचा निलंबित कर्मचारी। मुकदमा दर्ज..

  • लक्सर की टायर फैक्ट्री में निलंबित कर्मचारी का तांडव, गंडासे से हमला कर अधिकारियों को दी जान से मारने की धमकी

हरिद्वार जनपद के लक्सर स्थित गोवर्धनपुर मार्ग पर स्थित कैवंडिश टायर फैक्ट्री में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब निलंबित कर्मचारी फैक्ट्री गेट पर गंडासा लेकर पहुंचा और जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उक्त कर्मचारी ने फैक्ट्री अधिकारियों को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और एक सुरक्षाकर्मी पर गंडासे से हमला करने की कोशिश भी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्सर के कुंआखेड़ा गांव निवासी सहीपाल नामक कर्मचारी को कुछ दिन पहले फैक्ट्री में हुई हड़ताल के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया था। सहीपाल फैक्ट्री यूनियन का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। निलंबन के बाद शुक्रवार शाम वह हाथ में गंडासा लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंचा और अधिकारियों पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी।

फैक्ट्री गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सहीपाल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने एक सुरक्षाकर्मी पर गंडासे से हमला कर दिया, हालांकि सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर अन्य कर्मचारी भी एकत्र हो गए, जिसके बाद सहीपाल जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।

घटना फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फैक्ट्री के एचआर हेड आलोक कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई, जिसके आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, “आरोपी सहीपाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।”

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!