Ad
Ad

पुष्पा…..रुकेगा भी और झुकेगा भी : उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस का अपने सोशल मीडिया पेज पर डाली गई पोस्ट खूब वायरल हो रही हैl

इस पोस्ट में उत्तराखंड पुलिस ने लिखा हुआ है कि पुष्पा…..रुकेगा भी और झुकेगा भी l

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस और एसओजी की टीम ने हरियाणा से हल्द्वानी लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ाl

अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्कर शराब को हरियाणा से उत्तराखंड फिल्म पुष्पा स्टाइल में ला रहे थेlशराब की 60 पेटियों को तस्कर मोबिल के टैंकर में तहखाना बनाकर मयखाना में सप्लाई करने जा रहे थे।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास रुद्रपुर से आ रहे टैंकर को रोका। टैंकर में काला मोबिल लिखा हुआ था।

हरियाणा ब्रांड की 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

तलाशी लेने पर टैंकर में बने तहखाने में हरियाणा ब्रांड की 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ओल्ड मंक रम बरामद हुई। 

अवैध शराब के साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी पकड़ा जिनका नाम

छतरपुर उत्तर प्रदेश निवासी लच्छू अहिरवार सोनीपत हरियाणा निवासी नवीन  हैl

पुलिस से बचने के लिए शराब को टैंकर के नीचे बने तहखाने में छिपाकर लाया गया था। थर्टी फर्स्ट के लिए डिमांड पर शराब किसी ठिकाने पर पहुंचनी थी। दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!