कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर में पुलिस के दरोगा को थप्पड़ मारने का एक वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। नशे की हालत में चुनावी मतदान के दौरान पहुंचे दरोगा जी को जनता से भिड़ना महंगा पड़ गया। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि दरोगा ने खुद ही अपनी वर्दी फाड़ डाली। एस.एस.पी.ने दरोगा को निलंबित कर मामले में जांच करवा दी है।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों की भीड़ कुछ पुलिस वालों को घेरे हुए है। काफी देर बहस होने के बाद एक दरोगा को पीटने का वीडियो दिखा। वीडियो सितारगंज में पंचायती चुनाव मैदान के आखिरी दिन का बताया जा रहा है। जनाकारी के अनुसार सितारगंज के शक्ति फार्म में 16 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के आखिरी दिन एक दरोगा जी ड्यूटी पर तैनात थे ।
ग्रामीणों ने दरोगा पर शराब पीकर नशे की हालत में चुनाव ड्यूटी करने का आरोप लगाते हुए दरोगा को घेर लिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ही नशेड़ी दरोगा को पीट दिया जिसके बाद दरोगा ने खुद अपनी वर्दी फाड़ ली।
ये पूरा माजरा वहां मौजूद किसी सख़्श ने मोबाइल में कैद कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुँच गए।
ए.एस.पी.रुद्रपुर देवेंद्र पींचा ने बताया कि दारोगा के साथ हुई घटना की जांच चल रही है और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। नशे में ड्यूटी करने वाले आरोपी दरोगा को एस.एस.पी.उधम सिंह नगर ने सस्पेंड कर दिया गया है।