उत्तराखंड की की स्टार खिलाड़ी राघवी बिष्ट का चयन क्रिकेट वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। जिसके चलते वह आगामी 10 जनवरी से राजकोट में आयोजित होने वाली वनडे सीरीज में अपनी धुआंधार पारी खेलती हुई नजर आने वाली है।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने राघवी बिष्ट सहित पूरी टीम को जीत की शुभकामनाएं देता हुए कहा कि राघवी बिष्ट जैसी खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम पूरे देश मे रोशन किया है। और जल्दी ही ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम मे नजर आएंगी।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने कहा कि भारतीय टीम को राघवी बिष्ट के रूप मे एक उभरता स्टार खिलाड़ी मिल गया है।
बता दें मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की निवासी राघवी बिष्ट का चयन भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम में हुआ है। जिसके चलते अब वह आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलती हुई नजर आने वाली है। दरअसल बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आगामी 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें हर मनप्रीत की गैर मौजूदगी में धुरंधर बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी जिसमे राघवी बिष्ट भी अपनी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगी । बताते चले इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू किया है और पिछले साल ही उन्होंने इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार पारी खेली थी।
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।
इस दिन खेले जाएंगे मैच:-
पहला वनडे: 10 जनवरी
दूसरा वनडे: 12 जनवरी
तीसरा वनडे: 15 जनवरी