इं ० डीपीएस रावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस बार रक्षा मोर्चा नगर निकाय , नगर पंचायत चुनावों में
अपना कोई भी प्रत्याक्षी नही उतार पाई और सभी निर्दलीय उम्मीदवारो को पूरा समर्थन दे रही हैं।
कोटद्वार से महापौर महेंद्र सिंह रावत जिनका चुनाव चिन्ह सलेंडर, नगर पालिक परिषद बागेश्वर ज्वालादेवी वार्ड श्री मती नीमा जोशी चुनाव चिन्ह सलेंडर।
इं ० डीपीएस रावत ने कहा कि समय की कमी होने के कारण व पार्टी की नई कार्यकारणी गठित करने मे समय ना मिलने के कारण सभी कोर कमेटी के सदस्यों की आपसी राय पर यह फैसला लिया गया है। आगमी जिला पंचायत में पार्टी अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी। क्यों लोकल चुनाव में पार्टी को मजबूत पकड़ मिलती है और पार्टी का जनाधार बढ़ता है । लक्ष्य 2027 मे पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवार को को अभी से जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश भी जारी किए है जिससे कि आगामी विधानसभा सभा चुनावों में पार्टी को मजबूती मिले