देहरादून। ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखने वाले दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज को टारगेट कर कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटनाक्रम से श्री दरबार साहिब से जुड़ी लाखों संगतों में भारी रोष व्याप्त है।
श्री दरबार साहिब प्रबन्धन ने गुरुवार को प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता कर चेताया कि दरबार साहिब की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे कृत्य अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल, विशेष कार्याधिकारी विनय मोहन थपलियाल, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी, कोच पवन शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी, विजय गुलाटी और राजेन्द्र ध्यानी मौजूद रहे।
मातावाला बाग पर षड्यंत्र
प्रबन्धन का आरोप है कि पहले मातावाला बाग की जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा गया, लेकिन माननीय न्यायालय से असफलता मिलने के बाद अब अमन श्वेडिया और उनके कुछ साथियों ने दरबार साहिब को टारगेट कर माहौल को खराब करने की कोशिश शुरू कर दी है।
श्री दरबार साहिब परिसर में अमन श्वेडिया द्वारा धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी कर माहौल को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास किया गया। यह सब न्यायालय के उस आदेश की खुली अवहेलना है, जिसमें मातावाला बाग की 250 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया गया है।
13 अप्रैल को जन आक्रोश मार्च की धमकी
अमन श्वेडिया ने 10 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऐलान किया कि वह 13 अप्रैल को अपने साथियों के साथ जन आक्रोश मार्च निकालेंगे, जिसमें मातावाला बाग और श्री दरबार साहिब का नाम शामिल है।
प्रबन्धन ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर इस आशंका से अवगत कराया है कि यह जन आक्रोश मार्च दरबार साहिब की गरिमा को ठेस पहुंचा सकता है।
गंभीर सवाल, जिनका जवाब चाहिए
-
जब मातावाला बाग श्री दरबार साहिब की संपत्ति है तो ये कौन लोग हैं जो जबरन कब्जा करना चाहते हैं?
-
इनके निजी स्वार्थ क्या हैं?
-
कौन हैं वे लोग जो दरबार साहिब की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं?
-
ये किस उद्देश्य से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं?
-
दरबार साहिब के पूजनीय श्रीमहंत देवेंद्र दास जी की छवि धूमिल करने की कोशिश क्यों की जा रही है?
मातावाला बाग को लेकर अफवाहें फैलाने की कोशिश
श्री दरबार साहिब प्रबन्धन का कहना है कि मातावाला बाग को लेकर पेड़ काटने जैसी झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई गईं। इस पर उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी को पत्र लिखकर स्थलीय निरीक्षण की मांग की, जिसमें कोई अवैध कटान नहीं पाया गया।
यह पहला मौका नहीं है, वर्ष 2018 में भी ऐसी अफवाहें फैलाई गई थीं, जिन्हें वन विभाग की टीम ने खारिज किया था।
दरबार साहिब का जनसेवा में योगदान
श्री दरबार साहिब देहरादून द्वारा जनहित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए लाइफलाइन बना हुआ है।
एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अंतर्गत संचालित स्कूलों में रियायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
श्री दरबार साहिब प्रबन्धन ने मातावाला बाग की सफाई, सौंदर्यीकरण और हरियाली बनाए रखने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। जहां कभी कूड़ा डंप किया जाता था, वहां अब बाउंड्री वॉल, गेट, जुताई और पौधारोपण हो रहा है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
कोर्ट के आदेश के अनुसार, अब मातावाला बाग में प्रवेश के लिए अनुमति पत्र अनिवार्य होगा। नशेड़ी और असामाजिक तत्वों को अंदर घुसने से रोकने के लिए हर आगंतुक का रिकॉर्ड रखा जाएगा। जब तक नई व्यवस्था और कुश्ती कोच की नियुक्ति नहीं होती, तब तक बाग में प्रवेश पर पूर्ण रोक लागू रहेगी।
श्री दरबार साहिब प्रबन्धन ने स्पष्ट किया कि वे धार्मिक सौहार्द और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दरबार साहिब की गरिमा से कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।