उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uttarakhand subordinate service selection commission) ने पुलिस रैंकर्स परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिया है|
यह विदित है, कि पुलिस विभाग द्वारा विभागीय पदोन्नति के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा जिसे सामान्य रूप से रैंकर्स परीक्षा कहा जाता है, का दायित्व आयोग को दिया गया है|
यह परीक्षा दिनांक 21 फरवरी 2021 को आयोजित की जा रही है, रैंकर्स भर्ती की 02 परीक्षाएं आयोजित की जा रही है | एक उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर पद के लिए व एक मुख्य आरक्षी पद के लिए, यह दोनों परीक्षा प्रथम व द्वितीय पाली में आयोजित होंगी|
आवेदक पुलिस कर्मियों को उनके तैनाती के स्थान के निकट ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध हो,इस दृष्टि से यह परीक्षा देहरादून,हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं उधम सिंह नगर में आयोजित की जायेगी|
प्रथम पाली (उपनिरीक्षक)/ प्लाटून कमांडर की परीक्षा के लिए 10918 तथा द्वितीय पाली मुख्य आरक्षी की परीक्षा के लिए 10529 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं |
सभी कार्मिक अभ्यर्थी https://uttarakhandpolice.uk.gov.in/ अथवा http://uksssc.in/UKPRECPROM/Default.aspx पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड से प्रवेश पत्र सीधा डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं या अपनी यूनिट से भी प्राप्त कर सकते हैं|
जरूरी जानकारी:-
यह भी सूचित करना है कि सभी अभ्यर्थी सादे कपड़ों में परीक्षा केंद्र में पहुँचेंगे, वे अपना प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट व परिचय पत्र साथ में लायेंगे| और किसी भी सामग्री को परीक्षा केंद्र में लाने की आवश्यकता नहीं है, लिखने के लिए पेन आयोग की ओर से दिया जाएगा|
धातु की वस्तुएँ घड़ी, केलकुलेटर, अनावश्यक आभूसण, मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है|अतः इस तरह की किसी भी सामग्री को परीक्षाएं कक्ष में न ले जाएं|