बड़ी खबर: यहां प्रधानाध्यापक हुए निलंबित, जानिए कारण

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की जयहरीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलागाड़ के प्रधानाध्यापक को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतना और बिना अवकाश के स्कूल से गायब रहना उस वक्त भारी पड़ गया जब उन्हें निलंबित कर दिया गया।

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबन का आदेश जारी करते हुए लापरवाह प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कोलागाड़ में सेवारत प्रधानाध्यापक हरित कुमार बीते अप्रैल और मई महीने में कई दिन बिना अवकाश स्वीकृत के स्कूल से नदारद रहे। इसको लेकर उनसे अधिकारियों द्वारा जवाब भी मांगा गया, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

मार्च-अप्रैल और मई माह में बायोमेट्रिक उपस्थिति से प्रधानाध्यापक के अनुपस्थिति रहने की भी पुष्टि हुई है, तथा विद्यालय अनुदान का समुचित उपयोग नहीं करने, विभागीय बैठकों में अनुपस्थित रहने, राजकीय कार्यों में सहयोग न करने तथा आरटीई अधिनियम का उल्लंघन करने सहित कई आरोप प्रधानाध्यापक पर लगे हैं।

लिहाजा उप शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच की गई, जिस पर प्रधानाध्यापक हरित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सबद्ध करते हुए अगले 20 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts