गुड न्यूज: उत्तराखंड की तीन बेटियों का इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के लिए चयन

उत्तराखंड की तीन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश को गर्व का अहसास कराया है। बीसीसीआई द्वारा बेंगलुरु में 12 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के लिए उत्तराखंड की प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट का चयन किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई है।

बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के क्रिकेट हेड वीवीएस लक्ष्मण द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के सचिव माहिम वर्मा को पत्र भेजकर इस चयन की जानकारी दी गई है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि टूर्नामेंट के दौरान ये खिलाड़ी किसी अन्य स्थानीय, कॉरपोरेट या क्रिकेट एसोसिएशन के मैच में भाग नहीं लेंगी।

खिलाड़ियों का संक्षिप्त परिचय:

  • प्रेमा रावत – बागेश्वर के सुदूरवर्ती गांव सुमति की निवासी प्रेमा रावत दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। वे उत्तराखंड की सबसे महंगी महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वुमन प्रीमियर लीग (WPL) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
  • नंदिनी कश्यप – देहरादून निवासी नंदिनी ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम से WPL में भाग लिया है। वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला में भी शामिल रह चुकी हैं।
  • राघवी बिष्ट – टिहरी गढ़वाल की राघवी बिष्ट भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुकी हैं और भारत की महिला टी-20 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने इन तीनों खिलाड़ियों को चयन के लिए बधाई दी और इसे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियों ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और आने वाले समय में ये देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवान्वित करेंगी।

यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड की खेल प्रतिभा को उजागर करती है, बल्कि राज्य की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है। तीनों खिलाड़ियों के चयन से प्रदेश में महिला क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!