Ad
Ad

दुखद : श्रीनगर संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक अधिकारी का ट्रक भिड़ंत में निधन

रिर्पोट : जयप्रकाश नोगाई 

श्रीनगर,, अभी-अभी दुखद खबर आई है कि श्रीनगर गढ़वाल में तैनात संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार का कार ट्रक भिड़ंत  में आकस्मिक निधन हो गया है, यह घटना ढूंढ प्रयाग के समीप मलेथा की बताई जा रही है।

मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार राय जो कि आज ऋषिकेश से श्रीनगर अपने कार्यक्षेत्र में आ रहे थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था वह अपने स्वयं की कार में थे और समीप से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें मौत की नींद में सुला दिया है ।

यह खबर सुनकर के श्रीनगर अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर और कार्यरत स्टाप में शोक की लहर है।

यह खबर कीर्ति नगर थाना में कार्यरत पुलिस कर्मियों से प्राप्त हुई है, साथ ही यह दुखद खबर डॉक्टर नीरज कुमार राय मुख्य चिकित्सक अधिकारी के परिजनों को भी सुना दी गई है, और उनका मृत शरीर को मोर्चरी श्रीकोट में रखा गया है, जिसमें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अपने हिरासत में ले लिया है ।

डॉक्टर नीरज कुमार राय जो की एक सरल स्वभाव और निस्वार्थ स्वभाव के थे उन्होंने श्रीनगर में रहकरके निस्वार्थ भाव से मुख्य चिकित्सक अधिकारी की सेवा बखुबी से निभाई थी ।

वही डॉक्टर गोबिंद पुजारी सुरेश कोठियाल, डॉक्टर गोयल, डॉक्टर सचिन चौबे, डॉक्टर गोतम नैथानी ,दिकपाल दत, मुकेश कुमार आदि समस्त संयुक्त अस्पताल के सभी स्टाप ने इस दुखद खबर सुनकर के शोक संवेदना प्रकट की।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!