स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के टूटा पहाड़ क्षेत्र की खाई में दो युवक अनियंत्रित होकर गिरने से बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस टीम ने दोनों को मुश्किल हालात में रैस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
नैनीताल के तल्लीताल में टूटा पहाड़ नामक स्थल पर टैक्सी स्टैंड के आगे बने पैराफिट पर बैठकर दो युवक मौज मस्ती कर रहे थे, जब अचानक दोनों गहरी खाई में जा गिरे।
जानकारी के अनुसार,टनकपुर निवासी 35 वर्षीय सचिन सिंह कुंवर और नैनीताल निवासी 40 वर्षीय जगत सिंह पैरेफिट पर बैठे थे, अचानक वो अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तल्लीताल पुलिस मय उपकरणों के खाई में उतरी। पुलिस के साथ ऐसे मामलों से डील करने वाली एस.डी.आर.एफ.भी मौके पर पहुँच गई। लंबी जिद्दोजहद के बाद दोनों घायलों को स्ट्रैचर में बांधकर सड़क तक लाया गया। घटनास्थल पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए 108एम्ब्युलेंस से नैनीताल के बी.डी.पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।