उत्तरांचल विवि और इससे जुड़े संस्थानों में आयकर विभाग की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन टीम समूह के एक सीए के ऑफिस भी पहुंची। वहां भी दस्तावेज की जांच की गई और कुछ कब्जे में लिए गए।
बताया जा रहा है कि आयकर की यह जांच अभी कुछ दिन और चल सकती है। 22 नवंबर को उत्तरांचल विवि के कुलाधिपति डॉ. जितेंद्र जोशी के घर और संस्थानों पर आयकर ने छापा मारा था।
कुल 22 टीमों ने अलग-अलग संस्थानों पर कार्रवाई की। वहां पर दस्तावेज की जांच की जा रही है। टीम उत्तरांचल विवि, एन मेरी स्कूल आदि जगहों पर मौजूद रही।
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. जितेंद्र जोशी की मुश्किलें कितनी बढ़ेगी या जल्द ही राहत मिलेगी ये भी देखने वाली बात होगी।
हालंकि , स्थानीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई के संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, एक टीम सुभाष रोड पर स्थित एक सीए के कार्यालय भी पहुंची थी। यहां पर सुबह से शाम तक आयकर की टीम ने जांच की।बता दें कि इस वक्त आयकर विभाग की टीम विभिन्न जगहों पर छापे की कार्रवाई कर रही है।