स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के ज्युलिकोट में मधुमक्खियों के हमले में 6 नैपाली नाबालिग घायल हो गए। बच्चों को बचाने के लिए आगे आए लोग भी मधुमक्खी के हमले में घायल हो गए। बच्चों को एम्ब्युलेंस में अस्पताल लाया गया।
नैनीताल से हल्द्वानी रोड में ज्यूलिकोट बाजार के समीप जंगली मधुमक्खियों ने कुछ नैपाली बच्चों पर चम्पा कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद बच्चे बुरी तरह से कराहने लगे जिसे देखकर वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आए। मधुमक्खियों ने उनपर भी हमला कर दिया लेकिन ये लोग बाच्चों को बचाकर ले आए। बचने के चक्कर में बच्चों के परिजन भी चपेट में आ गए। घटना से काफ़ी देर तक अफरा तफरी मची रही। बच्चों को तत्काल 112 स्वास्थ्य सेवा की मदद से नैनीताल के बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल ले जाया गया। घायल बच्चों में से दो बच्चे घटना के लगभग दो घण्टे बाद मिले। इन्हें भी उपचार के लिए नैनीताल ले जाया गया। लापता बच्चों की खोजबीन में ज्युलिकोट निवासी पुष्कर जोशी, दीवान अधिकारी और हरगोबिंद रावत बच्चों के परिजनों समेत लगे रहे। बचाया गया कि चोटिल और घबराए हुए बच्चे घटनास्थल से दूर भाग गए जिन्हें बाद में लोग खोज कर लाए।