Viral video: रॉंग साइड जा रहे सीटिंग पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल। हो रहा जबर्दस्त ट्रोल…

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पदेन सीटिंग पुलिस अधिकारी अपनी निजी कार से रॉंग साइड(उल्टी तरफ)जा रहा है। पोस्टों पर कमेंट करने वालों ने उक्त अधिकारी की गाड़ी का टूटा हुआ इंसयूरेन्स(इनवैलिड)और एक्सपायर्ड पॉल्यूशन के कागज भी पोस्ट किए हैं।
नैनीताल पुलिस इनदिनों वाहनों अवैध पार्किंग और वाहन संबंधी नियमों को लेकर बहुत सख्ती दिखा रही है। पुलिस नो पार्किंग जॉन में खड़ी गाड़ियों, बिना हैलमेट, कागज, पॉल्यूशन, तीन सवारी और इंसयूरेन्स नहीं होने पर धड़ाधड़ चालान कर रही है। पुलिस स्थानीय लोगों की सड़क किनारे खड़ी बाइकों की फ़ोटो खींचकर मोबाइल पर चालान का मैसेज भेज रही है। ये चालान बहुत अधिक धनराशि तक के आ रहे हैं, जिसे जमा करने में जन सामान्य को दर्द महसूस हो रहा है। पीड़ित जनता में से किसी ने आज एक वीडियो बना लिया, जिसमें नीले रंग की हुंडई आई20 कार संख्या यू.के.08ए.के.1707 मल्लीताल में भीड़भाड़ के वक्त मस्जिद तिराहे से आर्यसमाज और पुराने घोडास्टेण्ड की तरफ जा रही है। इस दौरान अपने सही रास्ते(राइट साइड)आ रहे लोगों ने धाकड़ पुलिस अधिकारी को देखकर रास्ता भी छोड़ दिया। अब सोशियल मीडिया में इस अधिकारी के खिलाफ जमकर ट्रोल हो रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि गाड़ी के कागज में वाहन स्वामी का नाम APL IG*आ रहा है, जो उनके दावे से काफी मिलता जुलता है। वहां का पंजीकरण ए.आर.टी.ओ.हरिद्वार में हुआ है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!