हादसा : यहां गहरी खाई में गिरी डॉक्टर की कार । गंभीर हालत में भेजा अस्पताल

ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के रामगढ़ में चिकित्सक का वाहन गहरी खाई में गिरा। पुलिस ने बेहद गंभीर हालत में 108 स्वास्थ्य सेवा की मादद से डॉक्टर को हल्द्वानी भिजवाया।
नैनीताल जिले में भवाली कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि रामगढ़ के सी.एच.सी.सेंटर के प्रभारी डॉक्टर गौरव कांडपाल अपनी हुंडई आई10 ग्रैंड कार संख्या यू.के.04 ए जे 3301 से रामगढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर 200मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

कार में गौरव अकेले मौजूद थे,जिन्हें अति गंभीर हालत में निकालकर 108 की मदद से हल्द्वानी भेज दिया। गौरव का वाहन भी बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!