अपराध : पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़। बदमाश के पैर में लगी गोली। एक को दबोचा ,तीन फरार

पुलिस चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया
घटना हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार शाम की है।जब बहादराबाद थाना क्षेत्र में कोर कॉलेज के पास रुड़की कोतवाली पुलिस और बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी दो अलग-अलग बाइकों पर चार संदिग्ध आते दिखाई दिए।
पुलिस ने संदेह होने पर रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया और जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाएं पैर में गोली जा लगी और वह नीचे गिर गया। तीन मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने एंबुलेंस से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भिजवाया। साथ ही मिली जानकारी के अनुसार,घायल बदमाश की पहचान नीतीश निवासी लक्सर के रूप में हुई है।
ये भी पता चला है कि,बदमाश ने अपने साथियों के साथ रुड़की के नगला इमरती में खनन कारोबारी पर फायरिंग की थी, जिसमें एक राहगीर को गोली लगी थी।
पूछताछ में आरोपी ने रुड़की में खनन कारोबारी पर फायरिंग करने की बात कबूली है। अन्य तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!