उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने गांव नौगांव में किया मतदान

जयप्रकाश

पौड़ी…… उत्तराखंड कैबिनेट शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज प्रातः अपने पोलिंग बूथ  नौगांव में जाकरके पहले मतदान फिर जलपान किया। मतदान डालने के बाद शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने सभी उत्तराखंड वासियों से विनम्र अपील की, कि इस राष्ट्रीय  सशक्त लोकतंत्र के पर्व के शुभ अवसर पर सभी मतदान करें।उन्होंने कहा की जीवन में दो चीज बहुत ही अमूल्य है एक कन्यादान और दूसरा मतदान जो की जीवन मैं एक  अहम भूमिका रखते है।  मतदान डालने के बाद मंत्री अपने गांव में सभी लोगों से मिलकरके उनके हाल-चाल के बारे में पूछा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!