बेहद दुःखद: विकास प्राधिकरण के काले कानून से प्रताड़ित होकर एक और ने की आत्महत्या।

विकास प्राधिकरण के काले कानून से प्रताड़ित होकर आज एक और नागरिक ने अपनी जान दे दी।

राजू परिहार,बागेश्वर 
बागेश्रर  जिलाधिकारी कार्यालय से लगे मनोहरबुंगा गांव में 66 वर्षीय कल्याण सिंह रावत पुत्र स्व. श्री भवान सिंह रावत ने आज जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा एक नोट भी छोड़ा गया है, जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए विकास प्राधिकरण को जिम्मेदार बताया है। मृतक ने सुसाइड नोट में प्राधिकरण के सहायक अभियंता रहे त्यागी का नाम उल्लेखित किया है।

सुसाइड लेटर

मृतक 1980 में बने अपने जीर्णशीर्ण मकान का पुनर्निर्माण करा रहा था जिसका कार्य प्राधिकरण द्वारा रुकवा कर दस हजार रु का जुर्माना लगा दिया गया। जिससे परेशान होकर उन्होंने आज आत्महत्या कर ली।
अभी कुछ दिन पूर्व ही बागेस्वर के ही एक और व्यक्ति देवकीनंदन भट्ट द्वारा प्राधिकरण की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!