रिपोर्ट मोo अलीम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जो झबरेड़ा की बताई गई है। विडियो में एक महिला अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र को बुरी तरह पीटती नजर आ रही है विडियो को जिसने भी देखा उसने उक्त महिला के बारे में काफी भला बुरा कहा और पुलिस कारवाई की मांग की।
मामला पुलिस तक पहुंचा और जांच हुई तो विडियो की सच्चाई चौंकाने वाली थी। वहीं पुलिस ने मामला चाइल्ड वेलफेयर भी भेज दिया है।
दो मिनट के इस वायरल विडियो में एक महिला अपने 12 वर्ष के एक बच्चे को बुरी तरह पीटती दिखाई देती है। महिला न सिर्फ उसे बुरी तरह मारती है बल्कि उसकी छाती पर बैठकर उसके सर को जमीन पर मारती नजर आती है। विडियो में सुनाई देता है कि बच्चा अपनी मां से बार बार पानी मांगता है लेकिन महिला पानी देने की बजाए उसके साथ और मारपीट करती दिखती है और विडियो बना रहे शक्श से कहती सुनाई देती है कि बना विडियो। अब यह विडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो गया। विडियो झबरेड़ा का होने के साथ लिखा गया है कि महिला कपड़े की दुकान पर काम करती है। उसका नाम पता भी विडियो के साथ दिया गया है और झबरेड़ा पुलिस से कारवाई की मांग की है। विडियो पुलिस तक पहुंची तो उन्होंने जांच की। जांच में विडियो की जो सच्चाई आई उसे देखकर वह भी दंग रह गए।
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि जांच के लिए महिला के घर गए तो पता लगा कि उक्त महिला का मायका झबरेड़ा का है और उसकी शादी देवबंद निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी अब दोनों अलग अलग रहते हैं। जब इस मारपीट के बारे में पूछा गया तो पुलिस को पता लगा कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ झबरेड़ा में रहती है और अपने पति से खर्च के लिए पैसे चाहती थी जो कि वह नही दे रहा था तो उसने बच्चे को पीटते हुए वीडियो उसे भेज दी। विडियो अपने 12 वर्षीय बच्चे से बनवाई है और पति को भेज दी। पति द्वारा विडियो को वायरल कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बच्चों ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामला चाइल्ड वेलफेयर को भेजा गया है और महिला की काउंसलिंग करवाई जाएगी।